Ticker

6/recent/ticker-posts

✅ समाचार पत्रों से मुख्य ख़बरें : 11 जून 2021


✦ देश में कोरोना वायरस की थमती रफ्तार पर अमर उजाला की सुर्खी है- सक्रिय केस 12 लाख से कम राजस्‍थान पत्रिका ने वित्‍त मंत्रालय के इस सुझाव को दिया है कि इकॉनोमी बूस्‍ट करने के लिए चौबीसों घंटे सातों दिन लगाई जाए वैक्‍सीन। हिन्‍दुस्‍तान कहता है- विदेशी वैक्‍सीन को शर्तों से छूट देने की तैयारी में केन्‍द्र। जनसत्‍ता ने विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन की बैठक में स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री के इस बयान को दिया है कि महामारी ने विभिन्‍न क्षेत्रों के बीच परस्‍पर निर्भरता को रेखांकित किया। नवभारत टाइम्‍स ने स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के इस दिशा-निर्देश को दिया है कि पांच साल से छोटे बच्‍चों को मास्‍क पहनना जरूरी नहीं।


✦ प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी विश्‍व के सात प्रमुख अर्थव्‍यवस्‍थाओं वाले देशों के समूह जी-7 शिखर सम्‍मेलन में वर्चुअल माध्‍यम से भाग लेंगे- लोकसत्‍य की खबर है। पत्र लिखता है - बिल्‍ड बैक बैटर थीम पर होंगी विस्‍तृत चर्चा।


✦ पीएनबी बैंक घोटाले के आरोपी मेहुल चौकसी को डोमेनिका ने अवैध प्रवासी घोषित किया। घर वापसी का रास्‍ता साफ- नवभारत टाइम्‍स की खबर है। उधर हिन्‍दुस्‍तान ने भरोसा जताया है कि ब्रिटेन, नीरव मोदी और विजय माल्‍या जैसे आर्थिक अपराधियों को जल्‍द से जल्‍द भारत को सौंपेगा।


✦ भारतीय रिजर्व बैंक ने नौ वर्ष बाद एटीएम लेनदेन से जुड़े नियमों पर बदलाव को अनुमति देने पर हरिभूमि लिखता है- पांच बार फ्री। इसके बाद एटीएम से कैश निकासी पर ज्‍यादा पैसे।


✦ केन्‍द्र सरकार द्वारा खरीफ फसलों के न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य में वृद्धि पर अमर उजाला कहता है। इसके जरिए सरकार ने यह सुनिश्चित तो किया ही है कि किसानों को उनकी लागत का डेढ़ गुना दाम मिले साथ ही यह संदेश भी दिया है कि सरकार फसलों में विविधता को प्रोत्‍साहित करना चाहती है।


✦ भारत ऑस्‍ट्रेलिया संयुक्‍त कार्यकारी आयोग की पहली वर्चुअल बैठक सम्‍पन्‍न। गोपनीय सूचना इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर की सुरक्षा को लेकर भारत-ऑस्‍ट्रेलिया हुए सहमत- हरिभूमि में प्रमुखता से है। राष्‍ट्रीय सहारा की सुर्खी है- साइबर सुरक्षा सहयोग बढ़ाएगे भारत और ऑस्‍ट्रेलिया।


✦ दिल्‍ली में नौवीं और ग्‍यारहवीं की परीक्षाएं रद्द होने की जानकारी देते हुए अमर उजाला लिखता है- मिड टर्म के आधार पर 22 जून को घोषित होंगे परिणाम।


✦ देश में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के तेजी से आगे बढ़ने पर राष्‍ट्रीय सहारा ने लिखा है- मॉनसून एक्‍सप्रेस ने पकड़ी रफ्तार। मध्‍य प्रदेश में आठ दिन पहले दस्‍तक।

Post a Comment

0 Comments