Ticker

6/recent/ticker-posts

💁‍♂️👉एशियाई विकास बैंक (Asian Development Bank- ADB)📚

 

Click here⤵️

https://t.me/schoolgetsonline


💥चर्चा में क्यों?💥


✨हाल ही में एशियाई विकास बैंक (Asian Development Bank- ADB) और भारत ने सिक्किम में सड़क उन्नयन परियोजना की तैयारी में आवश्यक सहयोग देने के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।



प्रमुख बिन्दु


✨एशियाई विकास बैंक (एडीबी) और भारत सरकार ने हाल ही में सिक्किम में प्रमुख जिला सड़कों का उन्नयन करने, परियोजना तैयार करने और डिजाइन संबंधी गतिविधियों में आवश्यक सहयोग देने के लिए 2.5 मिलियन डॉलर के परियोजना तैयारी वित्तपोषण (पीआरएफ) ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

✨इससे इस पूर्वोत्तर राज्य में महत्वपूर्ण कस्बों, ग्रामीण क्षेत्रों और तीर्थ एवं पर्यटन स्थलों से कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी।

✨गौरतलब है कि सिक्किम के सड़क नेटवर्क का बारहमासी सड़कों में उन्नयन करने की आवश्यकता है क्योंकि बार-बार भूस्खलन और कटाव होने से सड़कों को भारी नुकसान पहुंचता है और इस राज्य के अंदर सड़क संपर्क (कनेक्टिविटी) बाधित होता है।

✨उल्लेखनीय है कि एडीबी अत्यधिक गरीबी को मिटाने के अपने प्रयासों को जारी रखते हुए एक समृद्ध, समावेशी, सुदृढ़ और टिकाऊ एशिया एवं प्रशांत क्षेत्र को सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।


एशियाई विकास बैंक (Asian Development Bank- ADB) के बारे में


✨एशियाई विकास बैंक (ADB) एक क्षेत्रीय विकास बैंक है जिसकी स्थापना 19 दिसम्बर, 1966 को एशियाई देशों के आर्थिक विकास के सुगमीकरण के लिए की गयी थी।

एशियाई विकास बैंक का मुख्यालय मनीला, फिलीपींस में है।

✨इस बैंक की स्थापना 31 सदस्यों के साथ हुई थी। हालांकि वर्तमान में एडीबी के 68 सदस्य हैं; जिसमे से 49 एशिया और पैसिफिक से हैं और 19 सदस्य बाहरी हैं।

एडीबी (ADB) का प्रारूप काफी हद तक विश्व बैंक के आधार पर बनाया गया था और विश्व बैंक के समान यहां भी भारित वोट प्रणाली की व्यवस्था है जिसमे वोटों का वितरण सदस्यों के पूंजी अभिदान अनुपात के आधार पर किया जाता है।


एशियाई विकास आउटलुक (Asian Development Outlook-ADO)


✨एशियाई विकास आउटलुक (Asian Development Outlook-ADO) को एशियाई विकास बैंक (ADB) के द्वारा प्रत्येक वर्ष जारी किया जाता है।

यह रिपोर्ट एशियाई विकास बैंक (ADB) द्वारा अपने विकासशील सदस्य देशों (DMCs) के लिए जारी की जाती है।

 -----------------------------------------------------


 *सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए इस टेलीग्राम चैनल को अवश्य join करे* 😊👇👇👇👇


 https://t.me/schoolgetsonline

Post a Comment

0 Comments