Ticker

6/recent/ticker-posts

School Reopening Date: बिहार में 6 जुलाई से खुल रहे स्‍कूल, जानें आपके राज्‍य में क्‍या है लेटेस्‍ट अपडेट

 School Reopening Latest News: कई राज्‍यों और केंद्रशासित प्रदेशों ने जुलाई से स्‍कूल खोलने का ऐलान क‍िया है। हालांकि स्थिति सुधरने तक बच्‍चों को स्‍कूल नहीं बुलाया जाएगा


राज्‍य सरकारों पर स्‍कूल खोलने का दबाव बढ़ रहा है। पिछले हफ्ते एम्‍स के डायेक्‍टर डॉ. रणदीप गुलेरिया ने कहा था कि स्‍कूल खोलने की दिशा में तेजी से काम करने की जरूरत है। वहीं पेरेंट्स की कई संस्‍थाएं भी उन इलाकों में स्‍कूल खोलने की मांग कर रही हैं जहां कोविड का प्रकोप खत्‍म या बेहद कम है। ऑल इंडिया पेरेंट्स ए‍सोसिएशन ने पिछले दिनों IANS से बातचीत में कहा कि जब बाकी सभी आर्थिक गतिविधियों की छूट दी गई है तो फिर स्‍कूल क्‍यों नहीं खुल सकते? स्‍कूल खोलने को लेकर राज्‍य सरकारों का क्‍या मूड है, आइए समझते हैं।

एम्‍स चीफ भी कह रहे, खुलने चाहिए स्‍कूल

निजी तौर पर मुझे लगता है कि हमें स्‍कूल खोलने पर ज्‍यादा काम करना चाहिए क्‍योंकि स्‍कूल बंद रहने से युवा पीढ़ी के ज्ञान पर खासा असर पड़ा है। खासतौर से उन पिछड़े बच्‍चों में जो ऑनलाइन क्‍लासेज नहीं कर सकते।

डॉ. रणदीप गुलेरिया, एम्‍स दिल्‍ली


राजधानी दिल्‍ली में फिलहाल स्‍कूल बंद ही रहेंगे। हालांकि सरकार ने एक टास्‍क फोर्स बनाई है जो इस बारे में योजना तैयार करेगी। दिल्‍ली में कोरोना की पिछली लहर जितनी घातक थी, उसे देखते हुए स्‍कूल जल्‍द खुलने की संभावना न के बराबर है।


यूपी में 1 जुलाई से खुलेंगे स्‍कूल मगर...

कोरोना के कम होते मामलों के बीच, उत्‍तर प्रदेश सरकार जुलाई से स्‍कूल खोलने की सोच रही है। 1 जुलाई से स्‍कूल खुल जाएंगे मगर प्रशासनिक काम ही होंगे। फिलहाल शिक्षकों और कर्मचारियों को ही स्‍कूल आना होगा।



बिहार में 6 जुलाई से खुलने लगेंगे स्‍कूल


बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने शनिवार को अहम घोषणा की। उन्‍होंने कहा कि 6 जुलाई से राज्‍य के शैक्षिक संस्‍थान चरणबद्ध रूप से खुलने लगेंगे। इसके लिए खाका तैयार कर लिया गया है। पहले चरण में यूनिवर्सिटीज और कॉलेजों को ऑफलाइन क्‍लासेज शुरू करने दी जाएंगी। उसके बाद कक्षा 9-12 के स्‍कूल खुलेंगे। तीसरे चरण में कक्षा 1 से 8 तक के स्‍कूल खोले जाएंगे।



तेलंगाना में 1 जुलाई से खुल जाएंगे स्‍कूल

-1-

तेलंगाना सरकार ने 1 जुलाई से स्‍कूल और कॉलेज खोलने का मन बना लिया है। 50% अटेंडेंस के साथ क्‍लासेज चल सकती हैं। वहां सुबह और शाम, दो बैच में क्‍लासेज चलाने का प्‍लान है। कक्षा 9 और 10 की क्‍लासेज ऑनलाइन लगेंगी। वहीं, आंध्र प्रदेश सरकार भी अगस्‍त से स्‍कूल खोलने की तैयारी में है।


महाराष्‍ट्र में स्‍कूल खोलने पर हो रहा विचार.......


महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शिक्षा विभाग से कक्षा 10 और 12 के स्‍कूल खोलने की संभावनाओं पर विचार के लिए कहा है। हालांकि अभी स्‍कूल सिर्फ उन्‍हीं गांवों में खोलने का प्‍लान है जहां कोविड के मामले नहीं हैं।



मध्‍य प्रदेश में भी चल रही स्‍कूल खोलने की तैयारी.......



मध्‍य प्रदेश के उच्‍च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने कहा है कि सरकार स्‍कूल/कॉलेज खोलने पर विचार कर रही है। उन्‍होंने एक चैनल से बातचीत में कहा कि सभी यूनिवर्सिटीज और कॉलेजो को अगस्‍त से 50% कैपेसिटी के साथ शुरू करने पर चर्चा हो रही है। हालांकि सभी स्‍टूडेंट्स और टीचर्स का वैक्‍सीनेशन जरूरी होगा।


IMPORTANT QUESTIONS 👇👇

बच्‍चों के लिए वैक्‍सीन कब तक आएगी?


डॉ गुलेरिया ने कहा कि बच्‍चों के लिए वैक्‍सीन उपलब्‍ध होने से स्‍कूलों और आउटडोर गतिविधियों के शुरू होने का रास्‍ता निकलेगा। उन्‍होंने कहा कि भारत बायोटेक की Covaxin के बच्‍चों पर फेज 2/3 ट्रायल का डेटा सितंबर तक आ जाना चाहिए जिसके बाद उसे अप्रूवल मिल सकता है। जायडस कैडिला की वैक्‍सीन को भी अप्रूवल मिलने के बाद बच्‍चों के लिए उपलब्‍ध कराया जा सकता है। इसके अलावा फाइजर का टीका भी 12 साल से ज्‍यादा उम्र वाले बच्‍चों के लिए अगले दो-तीन महीनों में आ सकता है।


BY:- BHUSHAN KUMAR 

PLEASE SHARE WITH YOUR FRIENDS AND FAMILY. 

Post a Comment

1 Comments

  1. Share with your friends
    Regards e vidyasthali team

    ReplyDelete